PGDCA Course का Full Form हिंदी PGDCA का पूरा नाम Post Graduate Diploma In Computer Application होता है । पीजीडीसीए डिप्लोमा कोर्स (Diploma Course) के अंतर्गत आता है जो की एक कंप्यूटर कोर्स है। इस कोर्स में आपको Computer में काम आने वाली ज़रुरी Application या Software के बारे में गहराई से bबताया जाता है यह कोर्स 12 महीने का होता है जिसमे 2 Semester होते है।
इस कोर्स को करने के लिए आपका graduate होना आवश्यक होता है। अगर आपको लगता है की आपको कंप्यूटर में रूचि है और इसी में अपना भविष्य (career) बनाना चाहते है तो यह कोर्स आपके लिए बहुत फ़ायदेमंद हो सकता है इस कोर्स में आपको कंप्यूटर से जुड़ी सारी ज़रुरी चीजों के बारे में सीखने को मिलता है इस कोर्स में MS Office tools जैसे – Word, Excel, PowerPoint आदि एवं System Analysis, Web design, Computer language, Telly इत्यादि।
PGDCA Course Details In Hindi , PGDCA Course करने के लिए योग्यता (Eligibility)
इस कंप्यूटर कोर्स को करने के लिए 10+2+3 यानि की Graduate हो जाने के बाद ही इस कोर्स के लिए Apply कर सकते हो इसके अलावा कई University ऐसी भी हो सकती है जो Admission के लिए आपसे अच्छे Percentage भी माँगें ।
PGDCA Course करने के लिए कितनी Fees लगती है?
PGDCA Course की शुल्क की बात करे तो इस कोर्स की ज्यादातर शुल्क 2,000 से 25,000 तक हो सकती है या इससे कम और ज्यादा भी हो सकती है ये निर्भर करता है की आप किस संस्था (Institute) से इस कोर्स को कर रहे हो। बड़ी-बड़ी university में आपको बहुत High Level पर पढ़ाई होती है उस हिसाब से उनकी Fee/शुल्क भी बहुत अधिक 1,80,000 तक होती है।
PGDCA Computer Course का Syllabus क्या है?
PGDCA Computer Course में लगभग कंप्यूटर के सभी विषय को पढ़ाया जाता है हर institute / university का अलग अलग Syllabus और Subject होता है इसलिए हमने आपको यहाँ सिर्फ common subject बता रहें हैं जो की इस प्रकार हैं।
- Fundamental of Information Technology
- MS Office
- Operating System
- Programming language
- Oops Programming through C++
- Data Management System
- Web Technologies
- E-Business
- Accounting
- PPM & OB
- Visual Basic
- Communication Skills, Soft Skills
- Project Work ……etc
Career – PGDCA Course करने के बाद Job कौनसी मिलेगी? – PGDCA Course Job Profile
- Computer Operator
- Web Designer
- Accountant
- IT Support Analyst
- IT Consultant
- Business System Analyst
- Software Developer
- Data Entry Operator
- Database Developer
Collage – PGDCA Course करने के लिए संस्थायें (Institutes)
वैसे तो आपके आस-पास ऐसे Center या institute मिल जांयेंगे जो आपको PGDCA का कोर्स करा देंगे जिनकी शुल्क भी काफी काम होगी लेकिन वहां आपको उतने अच्छे से सीखने को नहीं मिलेगा और न ही उनके certificate से आपको किसी बड़ी कंपनी में Job लगेगी।
अगर आप PGDCA Course अच्छे से करना चाहते हो और अच्छा Career बनाना चाहते हो तो किसी अच्छे institute में ही Admission लें। नीचे कुछ High Profile Collages के नाम दिए गए है जहाँ से आप अच्छे से PGDCA Course कर सकते हैं।
- Lovely Professional University, Jalandhar
- IGNOU, New Delhi
- Aisect
- Jaipur National University
- Sikkim Manipal University
- University of Madras, Chennai
- Aligarh Muslim university, Aligarh
- Gujarat University, Ahmedabad
- Makhanlal Chaturvedi University
PGDCA में प्रवेश कैसे लें ?
PGDCA Course में Admission लेना बहुत सरल होता है यहाँ कोई प्रवेश परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होती है। बस आपका Graduation पूरा होना चाहिए। आपको प्रवेश प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो आपको उसी कॉलेज या विश्विद्यालय में जाकर जानकारी लेने होगी या उनकी वेबसाइट पर जाना चाहिए। और जैसा की आपको हमने ऊपर बताया था की इसके छोटे बड़े Centers भी मिल जाते है जो PGDCA का Course कराते हैं अगर आप वहां Admission लेने जाते हो तो पहले ये सुनिश्चित कर लीजिये की उनका Certificate किस university से मान्यता प्राप्त है।
- एंड्रॉयड रोचक तथ्य – एंड्रॉयड के बारे में रोचक जानकारी
- आइफ़ोन के बारे में 10 बेहतरीन ट्रिक्स जो आपको बनाएगा स्मार्ट यूज़र
- CCTV Camera के बारे में 20 रोचक जानकारी
Job – किन कंपनियों में job लग सकती है ?
PGDCA Course करने के बाद कई सारे sectors में job लगने के मार्ग खुल जाते हैं जैसे – IT Firm, Research Firm, Education org, Health sector, Entertainment, Accounting Sector…. etc
- Sardius
- Zenith IT Solution Pvt. Ltd
- Benefactor HR Solution Pvt. Ltd
- Fortune hub, Blossoms Infotech
- Shining Star
- HR Solution Pvt Ltd
- Merit Power Consultants
- AARDEE Solution
Salary – PGDCA Course करने के बाद Salary कितनी मिलेगी
PGDCA Course करने के बाद आप कहीं भी job करने जाते है तो आपको शुरुआत में 10 से 20 हजार की ही salary मिलती है कोई भी field हो शुरुआत काम से ही होती है क्योंकि आप नए होते है आपको काम समझने में समय लगेगा है,
जैसे जैसे आप अच्छे से काम करने लगेंगे आपकी salary बढ़ती जाती है और यह आपके ऊपर भी निर्भर करता है आपकी उस काम में कितनी skill है और आपकी Job Profile भी निर्भर करती है की आपकी salary कितनी होगी । दोस्तों, मुझे पूरी उम्मीद है की आपको PGDCA Course क्या है इस बारे में यह Post पसंद आई होगी अगर आपका इस विषय में कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें नीचे Comment करके ज़रूर बताएं।
हेलो दोस्तों, मेरा नाम भोला साहू है और में techtofact का co-founder हूँ, हम अपनी Website पर Internet और Technology से संबंधित जानकारी देते हैं, आप सभी से Request है की आप हमारी site को एक बार विजिट करें ।
Leave a Reply