दोस्तों आज के पोस्ट में हम affiliate marketing के myths के बारे में जानकारी लेने वाले हैं जो किसी भी new affiliate marketer के लिए बहुत ही important पोस्ट होने वाला है l और कुछ जानकारी लोगो को पता भी नही है l लेकिन इस पोस्ट में मैं उनको जितना अच्छा से हो सके बताने की कोशिश करने वाला हूँ जिससे अगर आप भी affiliate marketing करना चाहते हैं तो आपकी तैयारी सही ढंग से हो पाए l और आपके mind में जो भी सवाल हो उनके जवाब भी मिल जाये l
friends देखा जाये तो affiliate marketing दुनिया का best way है online money मेकिंग के लिए क्योंकि इसमें आपको google adsense के जैसा कोई भी policy follow नही करना होता हम कहीं भी अपने affiliate ads को लगा सकते हैं l किसी भी website में l
इसलिए ये लोगो का बहुत ही पसंदीदा जरिया है online पैसे कमाने का l दुनिया के जितने भी बड़े bloggers हैं वो आपको इसको use करने के लिए जरुर recommend करते हैं l और हर्ष अग्रवाल जी खुद इसका use करके adsense से भी ज्यादा पैसे कमा लेते हैं l
क्या आप भी एक affiliate marketer बनना चाहते हैं ? और आपके mind में सवाल है की कैसे हम अच्छे affiliate marketer बने ? क्या चीजे हमें पता होनी चाहिए ? तो in this post आपके लिए जरुरी पोस्ट l
Affiliate Marketing Myths in Hindi – Affiliate Marketing के बारे में 7 झुटी बातें
affiliate marketer के लिए बहुत जरुरी है की वो इन सभी बातों को जाने जो affiliate marketing में होता है l affiliate marketing में कई चीजें सही होती है तो कुछ बातें गलत होती है जिसको लोग सही मान बैठते हैं l
1. affiliate marketing फेक है l – अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आपको affiliate marketing कभी भी फेक नही लगेगा क्योंकि इससे सच में पैसे कमाए जा सकते हैं वो हर ब्लॉगर जानता है l और बहुत से Blogger इससे पैसे भी कमा रहे हैं l तो आप अगर ब्लॉगर नही हैं और एक affiliate marketer बनना चाहते हैं तो आपके सामने ये बात जरुर आएगा l
दोस्तों affiliate marketing के बारे में जो लोग नही जानते या online एअर्निंग के बारे में नही जानते वो आपको जरुर कहेंगे की ये तो फेक है लेकिन नही l आप किसी भी ऐसी बातों में न आयें की ये एक फेक है मैंने खुद इससे पैसे कमाए हैं जिसका मैंने ये domain buy किया है l
कभी भी किसी ब्लॉगर के पास इतना time नही होता की आपके लिए गलत पोस्ट write करे l ये आप समझ जाए की कोई भी ब्लॉगर गलत पोस्ट नही लिखता हाँ गलती कभी हो जाती है लेकिन ब्लॉगर से अनजाने में l और affiliate marketing से related पोस्ट में कोई भी इसको फेक नही कहेगा l
2. affiliate marketing start करना easy है । – मैं मानता हूँ की affiliate marketing कई लोगों के लिए बहुत ही बढ़िया जरिया होता है online पैसे कमाने के लिए लेकिन आप ये भी न भूले की इसको start करना easy है l आपको इसके लिए कुछ खर्च तो करने ही पड़ेंगे और कुछ time देना पड़ेगा l
आप blogging को जितना मुश्किल मानते होंगे उतना ही affiliate marketing को भी माने न की उससे easy affiliate marketing करने के लिए आपके पास एक अच्छी खासी पहचान की भी जरुरत पड़ सकती है l जिससे लोग आपके links पर clicks कर सके l
affiliate marketing को start करने के लिए अगर आपने कुछ तैयारी नही की तो आपको बहुत ज्यादा work करना पड़ सकता है l जो की पहले करने से अच्छा हो सकता था l इसलिए कुछ तैयारी भी कर लें तो आपको थोडा सरल जरुर लग सकता है l
3. इसमें कम्पटीशन बहुत ज्यादाहै । – अगर लोग कहते हैं की इसमें कम्पटीशन बहुत ज्यादा है l या फिर आपको लगता है की सच में इसमें कम्पटीशन बहुत ही ज्यादा है तो रुकिए !! इसमें कम्पटीशन ज्यादा नही है l जी हाँ दोस्तों affiliate marketing का उपयोग बहुत ही कम लोग कर रहे हैं l
जितने bloggers हैं उनके blog में सबसे ज्यादा तो adsense के ही ads होते हैं इसके अलावा और कुछ ads नही होते l तो आपको समझना चाहिए की affiliate marketing में कम्पटीशन बहुत ही कम है l उससे ज्यादा तो blogging में कम्पटीशन है l
और अगर आपका blog छोटे छोट चीजों से related है तो आप इन्ही चीजों से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं l affiliate program के इतने सारे प्रोडक्ट्स हैं की इसमें से बहुत से product की affiliate marketing की ही नही जाती l और नए नए product बनते जा रहे हैं l आप जितना update रहेंगे आपके लिए कम्पटीशन उतना ही कम होते जायेगा l
4. ज्यादा से ज्यादा affiliate program का उपयोग करना चाहिए | – कहा जाता है की affiliate program या marketing में हमें ज्यादा से ज्यादा affiliate program का उपयोग करना चाहिए l जिससे हमें ज्यादा पैसे मिलेंगे लेकिन सिर्फ कुछ तक ये सही है l आप अगर किसी एक ऐसी कम्पनी से contact बनाये जो बहुत सारे product provide करती है l
तो आपको ज्यादा उपयोग करने की जरुरत नही है l अगर आप अमेज़न की affiliate marketing उपयोग कर रहे हैं तो आपको और इधर उधर जाने की जरुरत नही है l आपको कई सारे product यहीं पर मिल जायेंगे l लेकिन कुछ product नही मिल पाते l जैसे domain’s होस्टिंग , या other चीजें l
- Disqus Comment System Review and How To Add This in Blog in Hindi
- Top 10 Health Tips for Bloggers in Hindi – Bloggers के लिए 10 Health Tips
- 7 Programming Language जो आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के लिए आनी चाहिए |
5. affiliate program से आप जल्दी अमीर बन सकते हैं । – affiliate program से अमीर तो बन सकते हैं लेकिन जल्दी कभी अमीर नही बन सकते उसके लिए आपको affiliate marketing में बहुत अच्छा work करना होगा और कुछ time देना होगा l ऐसा नही की affiliate marketing में बहुत hardwork करने पर भी ज्यादा Benefits न हो l
इसमें adsense से भी ज्यादा पैसे हैं l और इसमें तो लोग सिर्फ पैसे के लिए ही work करते हैं l तो उनको पैसे के साथ धैर्य का भी ध्यान देना होगा l आप जल्दी से जल्दी पैसे कमाने की सोचते हैं तो सही है लेकिन उतने नही कमा सकते जितना एक old marketer कमाता है l
6. blogging में affiliate marketing के links SEO के लिए नुकसानदायक होते हैं | – दोस्तों लोगों का कहना है की जहाँ पर लोग affiliate लिंक use करते हैं उनके blog के पोस्ट के seo नही हो पाते या उनका blog seo फ्रेंडली नही होता l लेकिन ये गलत बात है l जिस blog में affiliate लिंक हो वहां पर seo किया जा सकता है जैसे normal blog में करते हैं l
लेकिन पता नही ऐसा किसने फैलाया है की उस blog में seo अच्छे से नही होता l दोस्तों जिस तरह अपने blog में हम इंटरनल links add करते हैं उसी तरह आप अपने blog में affiliate की लिंक add करे जिससे seo best भी रहता है कोई फर्क नही पड़ता l
और आज के time में बहुत से लोग seo पर उतना ध्यान नही देते जितना content पर देते हैं l कई bloggers seo भी नही करते है फिर भी उनके blog के पोस्ट अच्छी position पर मिल जाते हैं l जबकि कुछ ब्लॉगर seo करते हैं वो भी उनके जितना rank नही कर पाता l
7. Blog या youtube चैनल होना जरुरी – दोस्तों google adsense के लिए blog या youtube बहुत जरुरी होता है लेकिन affiliate marketing करने के लिए हमें blog या youtube चैनल की जरुरत नही है l बस आप Social media में अच्छी तरह से एक्टिव रहे और social media का उपयोग करना सीख जाये l
फिर आपको किसी भी blog या youtube चैनल बनाने की जरुरत नही है l आसानी से आप पैसे कमा सकते हैं और कुछ मेरे friends भी हैं जो किसी group में अपना affiliate लिंक देते हैं और पैसे कमाते हैं l इसके अलावा अगर आपके पास कुछ पैसे हैं तो आप खुद का page बनाकर उसके लाइक्स बढाकर भी वहां affiliate लिंक दे सकते हैं l
इसके अलावा आप उस पोस्ट को facebook में बूस्ट करके उसको बहुत सारे लोगो तक पहुंचा सकते हैं l जिससे उनमे से बहुत से लोग clicks करके देखेंगे और जब बाद में जो उस सामान को उस device से buy करेंगे तो भी आपको इसके पैसे मिलेंगे l इसलिए कभी भी ये मत सोचना की हमारे पास website नही है या फिर हमारे पास blog नही है तो हम कैसे affiliate marketing कर सकते हैं l
निष्कर्ष – तो आपको इस पोस्ट के माध्यम से affiliate marketing के बारे में अच्छी जानकारी जरुर मिली होगी l जो आपके बहुत काम भी आ सकते हैं l अगर आप affiliate marketing करना चाहते हैं तो आपको ऊपर के point में जो बताया गया है उनको ध्यान में रखकर work करना होगा l
फिर आप भी affiliate marketing से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं l affiliate marketing का future बहुत ही अच्छा है क्योंकि अभी लोग digital हो रहे हैं तो उनको कुछ न कुछ buy करना होगा तो online ही buy करेंगे l आप उनको बोल सकते हैं की मेरे लिंक से buy करे l
या फिर whatsapp group बनाकर उसमे बहुत सारे members add करके वहां पर कुछ जानकारी शेयर करे l या फिर उस product के बारे में कुछ जानकारी दें और उसके affiliate लिंक को भी शेयर करे l जिससे लोग उस पर clicks करके सामान buy करेंगे तो आपको अच्छे पैसे मिल सकते हैं l अगर इस पोस्ट में कुछ और points आ सकते हैं तो उन points को आप कमेंट में शेयर करे और इस पोस्ट के बारे में हमें feedback जरुर दें l और दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले l
Leave a Reply