हेल्लो दोस्तों AnyTechInfo पर आप सभी का स्वागत है आज की हमारी post विशेष रूप से Iphone Users के लिए हैं क्युकी आज की इस पोस्ट में हम आपको “10 Amazing iPhone Tips and Tricks” के बारे में बताने जा रहे हैं ।
वैसे तो आपके iphone बहुत से काम कर सकते हैं और आपके iphones में बहुत से features होते हैं लेकिन इसके आलावा भी आप Android phone के जैसे आपके iphone में भी कुछ hidden tricks और features होते है जो आपके बहुत काम आ सकते हैं, यकीन मानिए ये अब तक के best iphone hacks है जो हर iphone users को जानने चाहिए। तो चलिए शुरू करते हैं ।
Top 10 Amazing iPhone Tricks in hindi – आइफ़ोन के बेहतरीन ट्रिक्स
1. CHARGE YOUR PHONE FASTER WITH A SINGLE BUTTON PRESS – दोस्तों अगर आप का Iphone charge होने में काफी समय लें रहा है तो हो सकता है कि इसका कारण आपके Iphone की Wi-Fi-searching, data-draining communication skills और अन्य Functioning हो सकती हैं।
अब अगर आप सोच रहे हैं कि आप अपने iphone को off करके charging को fast कर सकते हैं तो आप बिल्कुल गलत है क्युकी हाल ही में एक सर्वे से यह पता चला है की Switch off करने से आपके battery की life घट जाती हैं। iphone को अगर आप Flight mode पर कर देते हैं तो आपका iphone सामान्य से 25% fast charge होगा।
2. Use Your + Volume Button as a Shutter on Your iPhone – दोस्तों अगर आप selfie लेने के शौकीन है तो अक्सर आप अपने आइफ़ोन से ही selfie लेते होंगे और अक्सर आपको एक हाथ से IPHONE पकड़ के selfie लेने में दिक्कत होती होगी।
आप अपने iphone को दोनों हाथों से पकड़ कर भी अच्छी Focus image ले सकते हैं बस आपको फोटो लेते समय + Volume up button को press करना होगा। इसके साथ ही ये trick headphones और Wireless bluetooth के साथ भी काम करती है।
3. Take a Picture With a Double Tap – दोस्तों अक्सर ऐसा होता है कि आपको किसी खूबसूरत पल को अपने कैमरे में कैद करने की जरूरत पड़ जाती हैं। लेकिन कभी कभी आप अपने Lock Screen पर ही Stuck हो जाते हैं,
ऐसे में अगर आप कोई pic लेना चाहते हैं तो आपको बस home button पर double tap करके right slide करना है इससे आपको एक छोटा सा Camera icon मिलेगा उसपर क्लिक कीजिए। अब आप बिना Unlock किए भी अपने आइफ़ोन से pic लें सकते हैं।
4. Private Browsing – दोस्तों अगर आप अपने Information को hide करके Online surfing करना चाहते हैं तो फिर आपको private browsing on करने की जरूरत पड़ सकती । इसके लिए आपको Settings > Safari में जाकर private browsing tab पर click कर दें। अब आप के सारे information web पर सुरक्षित हैं, अब आप कुछ भी surf करेंगे तो वो private होगा।
5. Take a Screenshot – दोस्तों ये आमतौर पर आप में से अधिकतर लोगों को पता होगा लेकिन फिर भी कुछ लोगो को नहीं पता हैं। इसके लिए आपको home button और lock button को simultaneously Press करना हैं। इससे आप आराम से अपने screen का एक screenshot लें सकते हैं।
6. Perform a Hard Reset – दोस्तों कभी कभी आपके iphone में कुछ भी काम नहीं करता है या फिर कुछ Apps को run करने में दिक्कतें आती हैं , ऐसे में आपको अपने पूरे iphone system को reset करने की जरूरत पड़ती हैं।
hard reset के लिए आपको अपने फोन को switch off करना होगा और उसके बाद Home button और lock button को simultaneously 5 sec के लिए Press करना है और तब तक press करके रखना जब तक कि apple logo दिखाई नही देता उसके बाद iphone boot होने के बाद फिर से सही से काम करना शुरू कर देगा।
- Top 10 Amazing Google Play Store Tricks in Hindi – पूरी जानकारी हिंदी में
- Online Insurance को buy कैसे करें ? और Online Insurance ख़रीदने के क्या क्या फ़ायदे
- What is Google Cloud Print in Hindi ? How to use ?, Google Cloud Print Kya Hai ? Kaise Use Kare ?
7. CREATE CUSTOM REPLIES FOR MISSED CALLS – दोस्तों आइफ़ोन users के साथ अक्सर ऐसा होता है कि कोई उनको call करता है लेकिन वो उन calls के जवाब नहीं दे पाते हैं। लेकिन iOS में कुछ stock text responses आते हैं जिन्हें आप एक tap से reply कर सकते हैं |
लेकिन कभी कभी आपको own responses की जरूरत पड़ती हैं इसलिए अगर आप चाहते हैं तो एक own response भी आसानी से add कर सकते हैं इसके लिए आपको Settings > Phone > Respond With Text ओपन करना होगा।
8. TAKE A PHOTO WHILST SHOOTING VIDE – दोस्तों कभी कभी आप कोई video shoot करते समय एक snap लेना चाहते हैं। अगर हां तो आप ये दोनों काम एक साथ कर सकते हैं बिना किसी problem के। इसके लिए आपको video button के जो next shutter button होता है उसे प्रेस करना होगा।
9. Set An Alphanumeric Passcode – अगर आप अपने आइफ़ोन की security बढ़ाना चाहते हैं तो आप को अपने iphone में एक Alphanumeric passcode लगाना चाहिए इसके लिए आपको Settings > General > Passcode Lock उसके बाद simple passcode को off कर दीजिए और अपने पसंद का Alpha numeric passcode enter कर दीजिए।
10. Formatting Email Content – दोस्तो अगर आप Email लिखते समय उसकी Formatting को change करना चाहते हैं तो आप को उस text को हाईलाइट करना होगा जिसकी formatting आप change करना चाहते हैं फिर option arrow पर क्लिक कीजिए और “BIU” button पर tap करके आप जो format रखना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लीजिए।
तो दोस्तो आज के लिए बस इतना ही ,उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये जानकारी ” 10 Amazing iPhone Tips and Tricks “ पसंद आयी होगा। इस पोस्ट से संबंधित अपने मूल्यवान विचार कॉमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपने हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब नहीं किया हैं तो करले क्युकी हम daily ऐसे ही Technology Related Knowledge शेयर करते रहते है और जिससे आपको हमारी लेटेस्ट पोस्ट की जानकारी आपके ईमेल पर मिल सकें।
Leave a Reply