Amazon

Amazon के बारे में रोचक जानकारी

हेलो दोस्तो जब भी आप ऑनलाइन शॉपिंग करने के बारे मे सोचती है तो सबसे पहले आपके दिमाग में एक ही साइट का ख्याल आता है- Amazon.com ! अमेज़न आज पूरी दुनिया में ऑनलाइन शॉपिंग और One Day Delivery जैसे सर्विसेज के लिए Famous हो चुकी है।

ये कुछ ही Countries तक सीमित नहीं है बल्कि पूरी दुनिया के Online Ecommerce Market पर अपना कब्जा जमा चुकी है, Amazon सिर्फ Online Ecommerce तक सीमित नहीं है बल्कि ये कई तरह की अन्य Services bhi प्रदान करती हैं, आज की इस Post में हम आपको Amazon के कुछ रोचक और Amazing Facts के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए शुरू करते हैं |

Amazon

Top 30 amazon Facts in Hindi, अमेज़न रोचक तथ्य

Fact 1 : दुनिया की सभी बड़ी Companies जैसे कि Microsoft, Apple और Google की तरह Amazon की शुरुआत भी एक Garrage में हुई थी! वैसे आजकल की सभी बड़ी Companies में बस यही एक चीज ही Common हैं |

Fact 2: भले ही Amazon सबसे बड़ी Tech Companies में से एक हो सकता है लेकिन फिर भी यह कुछ अजीब है। जहाँतर अन्य Tech Companies अद्भुत Corporate Perks की पेशकश करेंगे, वहीं Amazon इसके विपरीत काफी हद तक है।

Amazon अपने कर्मचारियों को किसी भी प्रकार का भत्ता नही देता है, वहीं अगर कोई कर्मचारी Job छोड़ देता है तो उसे Company की तरफ से दिए गए सारे Gadgets और सुविधाएं छीन ली जाती थी |

Fact 3. Amazon.com की शुरुआत एक Book E-tailer के रूप में हुई थी और अमेज़न ने अपनी पहली Book 3rd April, 1995 में बेचीं थी. यह Book, Machine Learning और Artificial Intelligence पर आधारित थी.

Fact 4: Amazon के शुरुआती दिनों में जब भी कोई New Customer किसी Product को खरीदता था तो एक Bell Ring होती थी, लेकिन कुछ ही दिनों Amazon इतनी ज्यादा Selling करने लगी की Jeff Bezos ने Bell Ring System को हटा दिया क्योंकि इससे उन्हें Problems होने लगी थी !

Fact 5: Jeff Bezos का सिर्फ एक ही सपना था कि अमेज़न दुनिया की सबसे बड़ी Book Selling Site बने लेकिन ये दुनिया की सबसे बड़ी E-Commerce Site बन गई ! और उनका ये सपना पूरा होते होते रह गया |

Fact 6: Jeff Bezos, Traditional Meetings में यकीन नहीं रखते हैं, और शायद इसी कारण अमेज़न में PowerPoint Presentations Banned हैं. Jeff Bezos, Critical Thinking में विस्वाश रखते हैं.

Fact 7: अमेज़न ki शुरुआती दिनों में Growth के कारण Employees को Week में 60 घंटे से भी ज्यादा काम करना पड़ता था |

Fact 8: Amazon में Employees की Strenght 117,000 से भी ज्यादा है और इसकी संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं |

Fact 9: Amazon अपने कर्मचारियों के Work Load को कम करने के लिए Robots का उपयोग करती हैं, ये Robots, Kiva Systems द्वारा बनाये जाते हैं जिसके लिए Amazon ने 775 Million Dollar खर्च किया है |

Fact 10: Amazon के कर्मचारियों की संख्या Microsoft के कर्मचारियो से ज्यादा है. Average Amazon के हर Employee को Daily 8-10 Hours काम करने पड़ते हैं |

Fact 11: One Day Delivery यानि आपने सुबह Product Order किया और शाम को Product आपके घर पहुच जाता है. अमेज़न ने ये सुविधा लेकर Online Ecommerce के क्षेत्र में क्रांति ला दी थी.

Fact 12: अमेज़न दुनिया की सबसे बड़ी Ecommerce Site होने के साथ साथ सबसे Better Customer Support देने वाली Site है |

Fact 13: शायद ही आप जानते हो की Kindle के Development Stage में इस का नाम ‘Fiona’ था, जो कि Diamond Age में एक Character का नाम था, यह Character एक Book Like Machine था जिसमे सभी TV Shows, Books और Human Knowledge थी | लेकिन Jeff ने ये नाम ठुकरा दिया क्योंकि वो चाहते थे कि उनके इस Project का नाम Unique हो!

Fact 14: अगर आप अमेज़न में Job करने की सोच रहे हैं तो याद रखें कि Bezos एक बहुत ही Tough Boss है! अक्सर वो अपने Employees पर झल्लाते हैं |

Fact 15: August 2013 में Amazon.com 40 Minutes के लिए Down हो गयी थी जिससे Bezos को 4.8 Million Dollars का नुकसान उठाना पड़ा था |

Fact 16: Bezos Amazon.com के CEO होने के साथ साथ Company के 87% Shares Hold करते हैं, जो उन्हें दुनिया का सबसे अमीर इंसान बना रही हैं, उनकी Current Networth 14,940 crores USD  है!

Fact 17: Bezos Tough होने के साथ साथ बहुत ही हँसमुख व्यक्ति भी है, वो अक्सर पुरानी Mistakes पर हँसते हैं |

Fact 18: Bezos की Partner ने उनके हँसमुख व्यक्तित्व की कायल थी और इसी कारण वो Jeff के प्यार मे हो गई थी. बाद मे इन्होंने शादी कर ली और आज ये अपना वैवाहिक जीवन सुख पूर्वक बिता रहे हैं ।

Fact 19: अमेज़न ने अब तक लगभग 40 से ज्यादा Companies को ख़रीदा है. NICE, AbeBooks, Alexa Internet, CDNow, Lexcycle, IMDb, etc. आदि कुछ प्रमुख हैं ऽ

Fact 20: Jeff Bezos ने 2000 में अपनी एक Space Travel Company शुरू की है जिसका नाम Blue Origin है और ये काफी Surprising हैं ।

Amazon के 30 Amazing और Interesting – Amazon के बारे में रोचक जानकारी

Fact 21: अमेज़न के खुद के कई सारे Photography Studios है , जिससे वो Products की अच्छी Quality की Photos लेते है ।

Fact 22: Amazon के Customer Support के बारे में एक खास बात है कि यहां खुद Jeff Bezos भी Customers से बात करने में अपने 2 घंटे व्यतीत करते हैं!

(Jeff Bezos काफी Hard Working Person है!)

Fact 23: अमेज़न के Logo की भी एक कहानी है- अमेज़न के Logo में एक Smiley Face A To Z तक जाता है जिसका मतलब यह है कि आपको Amazon पर लगभग सभी Products मिलेंगे जो आप Online खरीदना चाहते हैं ।

Fact 24: अमेज़न लगभग Daily 20.76 Million Customers को Serve करता है, जो इसकी Largest Services को दर्शाता है ।

Fact 25: अमेज़न के Users, Ebay के Users की तुलना में लगभग 5 गुना ज्यादा Valuable हैं ।

Fact 26: अमेज़न दुनिया का सबसे बड़ा Selling E-tailer है ।

Fact 27: अमेज़न की Total Revenue दुनिया के 125 Countries के GDP से भी ज्यादा है और Jeff Bezos दुनिया के पहले Centi Billionaire बन चुके हैं ।

Fact 28: अगर आप अमेज़न के बारे में Quora पर कुछ भी लिखते हैं और वो सबसे Viewed Article बनता है तो आपको अमेज़न के CEO की तरफ से एक Congratulation Email मिल सकता है ।

Fact 29: DotCom Crash से अमेज़न के Shares में 94℅ का Loss हुआ था! यानि अमेज़न के जिस शेयर की कीमत 100$ थी उसकी कीमत इसके बाद 6$ हो गई थी ।

Fact 30: अमेज़न के कुछ Former Employees आज खुद की Companies के मालिक हैं ।

तो दोस्तों आज तक लिए बस इतना ही! अगर आप Amazon के और कुछ Facts जानते है तो हमें Comment Section में इसकी जानकारी जरूर दें! हम उसे यहां जरूर Update करेंगे! धन्यवाद!!!


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.