Google Cloud Print

गूगल क्लाउड प्रिंट क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे ?

Google Cloud Print Kya Hai ? Kaise Use Kare ? आजकल के समय में कई सारे ऐसे प्रोडक्ट मार्केट में उपलब्ध है जिनकी मदद से हम अपने काफी सारे कामों को आसान बना सकते हैं। इन प्रोडक्ट में से कंप्यूटर एक बेहद ही इंपोर्टेंट भाग है और कंप्यूटर का एक भाग प्रिंटर भी होता है जो कि कई सारे काम के लिए माहिर होता है |

प्रिंटर के बारे में हम सभी जानते हैं और यह भी जानते हैं कि प्रिंटर का क्या काम होता है। पहले प्रिंटर को केवल कंप्यूटर और लैपटॉप जैसे बड़े डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता था लेकिन अब मोबाइल से भी हम प्रिंटर को काम में ले सकते हैं जिसके लिए कई सारे Tools मार्केट में आ चुके हैं |

प्रिंटर आज के समय का काफी यूज़फुल डिवाइस है और इसकी मदद से आप किसी भी चीज को जो कि आपके लिए काफी जरूरी है आसानी से प्रिंट कर सकते हो या फिर उसका कॉपी भी निकाल सकते हो। लेकिन कई बार हमारे सामने असामान्य परिस्थिति होती है जब हम कहीं बाहर जाते हैं और हमें प्रिंटर की अचानक जरूरत पड़ जाती है लेकिन हमारे पास प्रिंटर नहीं होता है ।

लेकिन Google ने इसका भी समाधान निकाल दिया है अपना एक नया प्रोजेक्ट तैयार करके जो कि Google Cloud प्रिंट कहलाता है। इस प्रोजेक्ट या फिर कहे तो टेक्नोलॉजी के द्वारा हम अपने घर या ऑफिस के प्रिंटर को कहीं से भी कंट्रोल कर सकते हैं यानी कि अगर आप अमेरिका में भी बैठे हो और आप भारत के किसी प्रिंटर को कंट्रोल करना चाहते हो जो कि आपका है तो आप ऐसा Google क्लाउड प्रिंट की वजह से कर सकते हैं |

Google Cloud Print

Google Cloud Print Kya Hai ? Kaise Use Kare ?

आज हम आपसे Google के इस नए Project यानी कि Google Cloud Print के बारे ने बात करने वाले है । तो चलिए बढ़ते है पोस्ट की । सबसे सरल शब्दों में कहा जाये तो Google Cloud Print एक ऐसी सर्विस है जिसके द्वारा आप दुनिया के किसी भी हिस्से में बैठे रहकर भीं अपने ऑफिस या घर के प्रिंटर में कोई भी प्रिंट आसानी से निकाल सकते हो चाहे वह इंटरनेट से हो या कोई स्पेशल तस्वीर जिसे आप हाथो हाथ प्रिंट करना चाहते हो ।

अगर आप प्रिंट निकालने के लिए गूगल क्लाउड प्रिंट का यूज करते हो तो यह काफी ज्यादा सिंपल और सिक्योर रहता है. इसके लिए बस आपको एक बार Google Cloud Print का सेटअप अपने प्रिंटर के साथ करना होता है ।

Google Cloud Print को यूज करने से आपके काफी सारे काम बहुत आसान हो जायेंगे जिनके बारे में आपने कभी एक्सपेक्ट भी नहीं किया होगा । अगर आप इसका मतलब अभी भी नहीं समझे है तो आपको सरल शब्दों में बता दू की यह काफी साड़ी परिस्थिति में आपके काम आ सकता है ।

जैसे की उदाहरण दूँ तो अगर आप घर से कही दूर हो माना की आप अपने ऑफिस में हो और आपको कोई अर्जेन्ट काम आ जाता है और आपको किसी प्रिंट को अपने घर पर निकालना है तो ऐसे समय में Google Cloud Print आपके काफी ज्यादा काम आता है ।

क्योकि आप Google Cloud Print की मदद से आसानी से कही पर बैठे बैठे अपने घर पर या ऑफिस में रखे प्रिंटर की मदद से आसानी से प्रिंट निकाल पाते है ।

साधारण शब्दों में Google Cloud Print एक ऐसी व्यवस्था है जिसके जरिये आप आसानी से किसी भी जगह से अपने प्रिंटर के द्वारा प्रिंट निकल सकते हो यह काफी ज्यादा ऑफिस वर्क करने वाले लोगो के लिए बहुत उपयोगी है.

मुझे भरोसा है की अब तो आपको गूगल प्रिंट के बारे में समझ आ गया होगा की यह क्या चीज़ है । तो चलिए आगे बढ़ते है अपने अगले स्टेप यानि की इनफार्मेशन की तरफ अब चलिए यह जान लेते है की आखिर Google Cloud Print का उपयोग करने के लिए किन किन सामानों (टूल्स) की आवश्यकता पड़ेगी ।

  1. One Google Chrome Web Browser (बिना गूगल क्रोम के आप गूगल क्लाउड प्रिंट का Use कर सकते है )
  2. One Regular Internet Connected Internet (वैसे तो लगभग सभी नए जमाने के प्रिंटर इसमें कनेक्ट हो जायेंगे लेकिन इन सबका सेटअप मेथड अलग अलग होगा.)
  3. One Internet Connected Computer ( अगर आपके पास नॉर्मल प्रिंटर है और आप उसे Google Cloud Print से कनेक्ट करना चाहते हो तो आपके पास एक इंटरनेट से जुड़ा हुआ कंप्यूटर होना चाहिए जिससे आपका सामान्य प्रिंटर कनेक्ट हो सके और आप अपने प्रिंटर को गूगल क्लाउड प्रिंट से कनेक्ट करने के लिए कंप्यूटर के माध्यम से अपने प्रिंटर को इंटरनेट से कनेक्ट कर सकोगे )
  4. A Google Acoount (मैं यहां पर आपसे गूगल जीमेल अकाउंट की बात कर रहा हु क्युकी बिना जीमेल अकाउंट के तो आप गूगल के किसी भी प्रोडक्ट का उपयोग नहीं कर सकते )

अब जब आपके पास यह सारी चीजे और टूल्स अवेलेबल है तो आप अब आप गूगल क्लाउड प्रिंट का आसानी से यूज कर सकते हो तो चलिए जानते है कि गूगल क्लाउड प्रिंट का उपयोग कैसे करते है ?

How to use Google Cloud Print in Hindi , गूगल क्लाउड प्रिंट का उपयोग कैसे करे हिंदी में जाने ?

अपने प्रिंटर को सबसे पहले आपको गूगल क्लाउड प्रिंट से कनेक्ट करना पड़ेगा जिसके लिए 2 बढ़िया तरीके है नए जमाने के इंटरनेट से कनेक्टेड प्रिंटर्स को आप गूगल से डायरेक्टली कनेक्ट कर सकते हो इसके लिए आपका प्रिंटर Google Cloud Print के अनुकूल होना चाहिए । अगर आपको कनेक्ट करने की प्रॉसिस जननी है तो ये रही इसकी प्रॉसेस

अब अगर आपके पास पुराने जमाने के साधारण यानि की ट्रेडिशनल प्रिंटर्स है तो आप उसके साथ Google Cloud Print यूज करने के लिए हमारे बताये गए  स्टेप्स को फॉलो कर सकते हो. इसके लिए आपको सबसे पहले तो यह चेक करना है की सब चीज अपनी जगह पर इनस्टॉल तो है न, अगर ‘हां’ तो चलिए फिर आगे बढ़ते है आपको यह भी ध्यान रखना है की आपका प्रिंटर आपकी शीट्स से कर्रेंटली कनेक्टेड है या नहीं ।

गूगल क्लाउड प्रिंट के सपोर्ट के लिए आपका प्रिंटर आपके कंप्यूटर के साथ अटैच रहना चाहिए और हमेशा आपका प्रिंटर ओन रहना चाहिए और आपका कंप्यूटर भी इंटरनेट से कनेक्ट होना चाहिए ।

अब आपको अपने कंप्यूटर को गूगल क्लाउड प्रिंट से कनेक्ट करना है जिसके लिए आपको साधारण रूप से कनेक्ट करना होगा और उसके लिए आपको गूगल क्लाउड प्रिंट डाउनलोड करना होगा और जिस डिवाइज से आप गूगल क्लाउड प्रिंट का उपयोग करोगे उसमे भी आपको Google Cloud Print डाउनलोड करना होगा या फिर इंटरनेट के माध्यम से आपको अपने डिवाइज में क्लाउड प्रिंट उपयोग करना होगा ।

तो आज हमने इस पोस्ट में गूगल क्लाउड प्रिंट के बारे में काफी कुछ जाना उम्मीद करता हु की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। अगर आप ऐसी ही शानदार इन्फॉर्मेशन में रूचि रखते हो तो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते हो. अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे ।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.